जिलाधिकारी ने किया नगर में सफाई का जायजा़

 प्राथमिकता के आधार पर नगर की साफ सफाई का कार्य किया जाये सम्पन्न-जिलाधिकारी पीलीभीत  जिलाधिकारी  वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज नगर पालिका परिषद पीलीभीत द्वारा कराये जा रहे नालों व नालियों की साफ सफाई के कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया आज निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नौगवां चैराहा,विशाल टाकिज, गैस चैराहा के पास नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे नालों की सफाई का मौके पर जाकर जायजा लिया गया इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अघिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही शहर के समस्त नाली नालियों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाये और साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि साफ सफाई के दौरान निकली शिल्ट व कूढे की उठान भी तत्काल सुनिश्चित की जाये जिससे बारिश के दौरान शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान उन्होने सफाई कर रहे सफाई कर्मियों को मास्क व ग्लब्स का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर,जिला गन्ना अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर, अघ्यक्ष नगर पालिका पीलीभीत के प्रतिनिधि,अघिशासी अधिकारी नगर पालिका पीलीभीत सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।