कावर यात्रा को लेकर जनपद के समस्त थानों में अधिकारियों ने की शांति समिति की बैठक

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत  जय प्रकाश  के आदेशानुसार जनपद के समस्त थानों पर आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के अवसर पर कावड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की मीटिंग की गई। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत  जय प्रकाश  के आदेशानुसार जनपद के थानों पर समस्त क्षेत्राधिकारी/समस्त थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के धर्मगुरु, महंत एवं सम्मानित व्यक्तियों की शांति समिति की मीटिंग की गई। जिसमें आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के अवसर पर कावड़ यात्रा न निकालने तथा मंदिरों में जलाभिषेक करने के संबंध में शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया तथा सभी से कोरोनावायरस महामारी से बचाव के संबंध में सहयोग करने तथा अपने अपने क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया गया।