लॉकडाउन में सत्ता का रौव दिखा कर नेता कर रहा अवैध खनन

लॉक डाउन में बीजेपी का कथित नेता करा रहा जमकर अवैध खनन पूरनपुर। खनन माफिया तमाम बंदिशों के बाद भी मनमानी से बाज नहीं आ रहे ऐसा हो भी क्यों न उनकी सरकार जो है केंद्र और राज्य में योगी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त करने का जो बीड़ा उठाया है उसको उनकी ही पार्टी के कथित नेता लुटिया डुबाने में जो लगे हुए हैं इन खनन माफियाओं के लिए विभाग उनका ऐसा हमदर्द है कि तमाम खामियों के बाद भी वह केवल जांच करता है और सजा के नाम पर उनके मनमाफिक कार्रवाई करके खानापूर्ति करता है पूरनपुर निवासी भाजपा का एक कथित नेता मनोज गुप्ता उर्फ सोना पार्टी के शीर्ष नेताओं में अपनी अच्छी पकड़ बताकर अधिकारियों और कर्मचारियों पर रौब झाड़ कर इन दिनों जमकर अवैध खनन करवा रहा है जिम्मेदार अधिकारी कथित नेता की करतूतों से अंजान है। इन दिनों आसाम हाईवे चीनी मिल के सामने ग्राम आंखें में मशीन से जमकर खनन कराया जा रहा है। आसपास के लोगों के शिकायत करने पर उन पर झूठी कार्रवाई करने की बात कहकर उनका मुंह बंद करा दिया जाता है। प्रशासन खनन में नियमों की दुहाई देकर कुछ भी गलत करने वालों के खिलफ कार्रवाई का दम भर रहा है। दूसरी तरफ विभाग और खनन माफिया का गठजोड़ इन मंसूबों पर पानी फेरने में लगा है पूरनपुर सर्किल क्षेत्र के जोगराजपुर घुंघचिहाई बलरामपुर कसगंजा आँखे सिमरिया तालुके महाराजपुर समेत करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर खनन कार्य हो रहा है जहां नियमों को ताक पर रखते हुए न दिन देखा गया न ही रात। अवैध खनन में जुटे हुए हैं हकीकत यह है कि अब तक लगभग कुछ जगहों पर खनन करने वालों ने स्वीकृति से कई गुना अधिक मिट्टी आदि का खनन किया है इस कार्य में मशीनों का भी खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है इतना ही नहीं मानकों को भी ताक पर रख दिया गया है इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह से बात करनी चाहिए तो उनका फोन नहीं लगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पूरनपुर आशीष शुक्ला ने बताया कि मनोज गुप्ता उर्फ सोना नाम का कोई भी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी में नहीं है