परिवार जन संम्पर्क अभियान में भाजपा जिलामहांमंत्री ने किया 67 घरों का दौरा June 15, 2020 • No name आज जिला महामंत्री लेखराज भारती ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे परिवार संपर्क अभियान के अंतर्गत विधानसभा पीलीभीत के बूथ संख्या 67 धुंधरी में परिवारों से संपर्क किया और केंद्र व प्रदेश सरकार के बीते कार्यकाल की उपलब्धियों को पत्र देकर घर घर जाकर बताया ।