पत्रकार सदर सैफी से उलझना तहसीलदार को पढा़ भारी जिलाधिकारी ने किया ट्रास्फर June 10, 2020 • No name अमरिया तहसीलदार द्वारा प्रेस क्लव अध्यक्ष व पत्रकार सदर सैफी से दवंगी दिखाना अमरिया तहसीलदार आनंद प्रकाश राय को भारी पडा़ तीन दिन पूर्व तहसीलदार ने मीना बाजार कालौनी में एक युवक को बेबजहा मारा था जिस पर मौके पर पहुंचे पत्रकार सदर सैफी ने पीडित का पक्ष करते हुऐ उसे बचाया था जिससे चिड़कर तहसीलदार द्वारा पत्रकार सदर सैफी को देखलेगे की धमकी दी गयी थी। सदर सैफी द्वारा प्रेस क्लव के लोगो ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से घटना की शिकायत की जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हूऐ आनंद प्रकाश राय को स्थानांतरित करते हुऐ तहसील पीलीभीत में अतिरिक्त न्यायिक के खाली पढे़ पद पर भेज दिया