पीलीभीत के पंसोली में दो कोरोना पाजीटिव एसडीएम ने गांव को किया सील

पीलीभीत जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंसोली में दो कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने से पीलीभीत एक बार फिर चर्चा में आ गया बहीं प्रशासन ने गांव को पूरी तरह सील कर दिया है। आपको जानकारी के मुताबिक कल दोनो संक्रमित लोगों की पाजिटिव रिपोर्ट आई थी जिसकी पुष्टी मुख्य चिकित्साधिकारी सीमा अग्रवाल ने की थी इसके बाद दोनो मरीजो को जिला कोविड 19 आसुलेशन वार्ड में उपचार के लिये भेज दिया गया था। अमरिया उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे सीओ सदर प्रमोद कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद हरीश बर्धन राठौर ने गांव पहुंचकर गांव को पूरी तरह सील कर वादिया है।