पूरनपुर में एसपी ने समाजसवियों को किया सम्मानित June 06, 2020 • No name आज दिनांक कोविड-19 के दृष्टिगत रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन ने लॉकडाउन में असहाय भूखे व्यक्तियों की सहायता करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित द्वारा पुरनपुर में लॉकडाउन में असहाय भूखे व्यक्तियों की सहायता करने वाले लोगों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।