पूरनपुर में समाजसेवी ने बांटे ईद के तोहफे

समाजसेवी ने वितरण की खाद्य सामग्री बाटी ईदी पूरनपुर निवासी समाजसेवी उमर खान द्वारा जिन लोगों ने कोरोना महामारी के चलते ईद नहीं मना सके उन लोगों को अपने आवास पर बुलाकर ईद की खुशियों को अनोखे अंदाज में मनाने का संकल्प लिया माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग के पास यूके नाम से प्रसिद्ध चौराहे के पास ही स्थित अपने आवास पर लोगों को सेमई फल फ्रूट ईदी देकर ईद की खुशियां मनाई उनके इस कार्यक्रम में उनके पुत्र शहजी खान रियाज खान सहित कई अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अनूठी पहल के लिए समाजसेवी उमर खा की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है