पूरनपुर में समाजसेवी ने बांटे ईद के तोहफे June 14, 2020 • No name समाजसेवी ने वितरण की खाद्य सामग्री बाटी ईदी पूरनपुर निवासी समाजसेवी उमर खान द्वारा जिन लोगों ने कोरोना महामारी के चलते ईद नहीं मना सके उन लोगों को अपने आवास पर बुलाकर ईद की खुशियों को अनोखे अंदाज में मनाने का संकल्प लिया माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग के पास यूके नाम से प्रसिद्ध चौराहे के पास ही स्थित अपने आवास पर लोगों को सेमई फल फ्रूट ईदी देकर ईद की खुशियां मनाई उनके इस कार्यक्रम में उनके पुत्र शहजी खान रियाज खान सहित कई अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अनूठी पहल के लिए समाजसेवी उमर खा की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है