पूरनपुर सीओ व कोतवाल ने समाजसेवी बच्चो को किया सम्मानित June 13, 2020 • No name सीओ और कोतवाल को समाजसेवी के बच्चों ने किया सम्मानित पूरनपुर तहसील के अल्पसंख्यक गाव शेरपुर कला निवासी समाजसेवी मोहम्मद जैगम खान के पुत्र अरमान खान व पुत्री अफजा खानम ने करोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे है पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार एव पूरनपुर कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सिंह को माला पहनाकर व शाल उड़ाकर किया सम्मानित कोरोनावायरस भयंकर महामारी में लगातार एव लॉकडाउन में कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं को समाजसेवी के पुत्र व पुत्री ने मिककर सम्मानित किया हैं जिससे समाज में अन्य बच्चों को उतसाहवर्धन होता रहे इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद जैगम खान भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे