पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में की वामा सारथी नर्सरी की स्थापना June 05, 2020 • No name विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत तथा अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में वामा सारथी नर्सरी की स्थापना कर पौधारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन पीलीभीत में उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित द्वारा वामा सारथी नर्सरी की स्थापना कर पौधारोपण किया गया तथा अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा भी नर्सरी में पौधारोपण किया गया