पुलिस अधीक्षक ने थाना हजारा व कम्बोजनगर चौकी का किया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत जयप्रकाश द्वारा थाना हजारा एवं पुलिस चौकी कम्बोजनगर थाना हजारा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक पीलीभीत जय प्रकाश  द्वारा थाना थाना हजारा एवं चौकी कम्बोजनगर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में द्वारा थाने के मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, मेस, थाना कार्यालय, बैरिक एवं शौचालय तथा स्नानागार के अतिरिक्त थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया। थाना प्रभारी को थाने के समस्त अभिलेखों एवं प्रपत्रों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना प्रभारी को समय-समय पर थाने के समस्त रजिस्टर एवं अभिलेखों का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान  द्वारा थाने पर अपनी शिकायतें लेकर आने वाले फरियादियों की सुनवाई हेतु नियुक्त किये गये जनशिकायत अधिकारी से भी फरियादियों द्वारा दिये जाने वाले प्रार्थना पत्रों पर होने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में पूछताछ कर जानकारी की गयी। द्वारा प्रभारी निरीक्षक को थाना परिसर में साफ-सफाई रखने एवं अनावश्यक रूप से लम्बित पड़े वाहनों एवं मालों के विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।