पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नेपाल सीमा का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश  के आदेशानुसार भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पीलीभीत पुलिस निरंतर कर रही निगरानी पुलिस अधीक्षक पीलीभीत  जय प्रकाश द्वारा भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निरंतर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 19/06/2020 को क्षेत्राधिकारी पुरनपुर  योगेन्द्र कुमार व चोकी प्रभारी कम्बोजनगर  सुरेशपाल द्वारा ssb टीम कम्बोजनगर और ssb टीम टाटरगंज के साथ भारत-नेपाल बार्डर पर पैदल गस्त की गई व पिलर न0 34 का निरीक्षण किया गया व संबंधित को निर्देशित किया गया