सिटी कालौनी में रखा ट्रास्फार्मर दे रहा किसी हादसे को दावत June 12, 2020 • No name अमरिया कस्वे की नयी आवादी बाली सिटी कालौनी में दो पोलों पर रखा ट्रासफार्मर किसी बढे़ हादसे को दावत दे रहा है। इस कालौनी को आवाद हुऐ लगभग 10, साल हो गये लेकिन अभी तक इस मे बिजली की सुविधा उपलब्ध नही हो पाई है कालौनी के अंदर लगभग 50 से अधिक घरों की आवादी है और सिटी कालौनी अमरिया विधुत विभाग से मात्र 300 की दूरी पर स्थित है लेकिन आज तक शायद यहां रहने बाले लोगो की कोशिश और परेशानियों को विधुत विभाग या किसी राजनैतिक प्रतिनिधि ने नही सुना है लोग आज भी अंधेरे में अपनी जिंदगी गुजार रहै है