टैक्स खत्म करने को व्यापारियों का दूसरे दिन धरना जारी सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

व्यापार मंडल के आवाहन पर टैक्स खत्म करने को मंडियों में हड़ताल दूसरे दिन भी जारी मंडी शुल्क एवं यूजर टैक्स समाप्त करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आवाहन पर हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही है इस दौरान व्यापारियों ने प्रदर्शन कर अपने कारोबार पूर्णता बंद रखें हड़ताल के चलते मंडी में कोई काम नहीं हो सका सभी आढ़तियों ने प्रदर्शन कर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी वा खाद्यान्न संघ मंडी के अध्यक्ष रवि गंगवार ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा एवं प्रेस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से अपेक्षा की कि केंद्रीय सरकार और प्रदेश सरकार ने मंडी शुल्क को समाप्त कर दिया है लेकिन मंडी शुल्क और मंडी अधिनियम मंडी में कारोबार करने वाले व्यापारियों पर पहले की तरह अब भी लागू है उत्तर प्रदेश सरकार ने मंडी शुल्क 5% से घटाकर 2% कर दिया है जबकि व्यापारियों की पुरानी मांग है कि मंडी शुल्क पूरी तरह से समाप्त किया जाए इसके विरोध में आज मंडी स्थल पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी के साथ जिला चेयरमैन अनिल महेंद्रु जिला महामंत्री पंकज अग्रवाल मंडी समिति के कारोबारियों के साथ मिलकर धरना दिया एवं प्रदर्शन कर सरकार से मांग की की मंडी शुल्क मंडी के कारोबारियों से भी पूरी तरह से हटाया जाए मंडी के व्यापारी सरकार को हजारों करोड़ का राजस्व के साथ-साथ मंडी के रखरखाव हेतु एवं वहां मौजूद दुकानों का किराया देते हैं जिससे यहां मौजूद तमाम ऐसे लेबर क्लास लोगों का जीवन यापन होता है साथ ही साथ मंडी में मौजूद लाखों कारोबारियों के परिवार का भी घर चलता है ज़िला चेयरमैन अनिल महेंद्रू ने इस लड़ाई को तब तक जारी रखने कि बात कही जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती है ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि मंडी में किसान को बाजीब दाम के साथ साथ खरीदार को भी नीलामी प्रथा से सही वा उचित दाम पर खाद्यान्न की उपलब्धता हो जाती है जिससे किसान को भी कहीं नहीं भटकना पड़ता है और खरीदार भी एक ही जगह से नीलामी में खरीदारी कर लेता है धरने में मंडी अध्यक्ष रवि गंगवार , प्रकाश वीर जी , राजेश अग्रवाल , सौरभ सक्सेना , गोल्डी सहित मंडी के सभी कारोबारी मौजूद रहे