थानाध्यक्ष द्वारा अमरिया कस्वे में किया गया रूट मार्च June 23, 2020 • No name अमरिया थानाध्यक्ष द्वारा कस्वे मे किया गया रूट मार्च तहसील व थाना अमरिया कस्वे में सुरक्षा की दृष्टि से आज एक अभियान के तहत थानाध्यक्ष अमरिया उदयबीर सिंह द्वारा भारी फोर्सवल के साथ अमरिया नहर पुल से मेला ग्राउंड तक रूटमार्च किया इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा विना मास्क लगाये लोगो से मास्क को लगाने के लिये कहा गया। तथा रोड पर संदिग्ध लोगो की तलाशी भी ली गयी।