विश्व योग दिवस पर सपा के पदाधिकारियों ने साईकिल चलाकर मनाया योग दिवस

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नि• जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय से प्रातः सुबह कार्यकर्ताओं ने भीषण वर्षा होते हुए भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए साइकिल चलाकर योग दिवस मनाया। साइकिल जहां पर्यावरण संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है वहीं स्वास्थ्य को भी ठीक रखती है इसलिए हम समाजवादियों के लिए साइकिल चलाना ही योग है। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आवास विकास, बेलो चौराहा, कमल्ले चौराहा, चौक बाजार, ड्रमंड कॉलेज चौराहा, स्टेशन रोड, गैस का चौराहा, बिजली घर चौराहा, देश नगर, ठेका चौकी होते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ही समापन किया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ सपा नेता श्री बालकराम सागर, अयूब खाँ, प्रशांत रवि, प्रदीप यादव, विवेक यादव, राजकुमार भोजवाल, सतनाम सिंह, सुरेश कश्यप, अनिल कश्यप और नरेंद्र कुमार रहे।