एसडीएम तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी ने किया बृक्षारोपण July 05, 2020 • No name अमरिया उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे द्वारा तहसील परिसर एवं अमरिया शमशान भूमि के निकट बृक्षारोपण किया गया इसके अलावा तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर बृक्षारोपण किया खंड विकास अधिकारी डा0 मुकेश सिंह द्वारा व्लाक परिसर में बृक्षारोपण किया गया। अमरिया तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में ग्राम प्रधानों के सहयोग से समस्त लेखपालों द्वारा बृक्षारोपण कार्यक्रम को किया गया।उपजिलाधिकारी अमरिया सौरभ दुवे ने बताया की तहसील अमरिया क्षेत्र का 29500 पौध लगाने का लक्ष्य निरधारित किया गया है जिसमे लगभग दो दिन में पूरा कर लिया जायेगा आज इस कार्यक्रम के तहत लगभग पचास प्रतिशत पौध लगादी गयी है और लगाई जा रही है। आज अमरिया बृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति, इल्यास अहमद ग्राम विकास अधिकारी रामाबीर सिंह, मनरेगा प्रभारी अजय गंगवार, पप्पू मेंम्वर,लेखपाल हरिओम मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे