बारिश के पानी का निकास न होने के कारण तहसील परिसर में भरा पानी फरियादी परेशान

तहसील अमरिया परिसर में आज हुई बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया जिसके कारण तहसील में आने बाले फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है वही अधिवक्ताओं में भी परेशानी देखी गयी अधिवक्ता हाईवे के दोनो ओर अपना कार्य करते नज़र आये,तहसील अमरिया को बने लगभग चार साल होने जा रहे है लेकिन अभी तक विल्डिंग का निर्माण भी नही हुआ है तहसील परिसर हाईवे से लगभग 8 फिट गहरे में है इसके अलावा तहसील परिसर के पीछे बह रहे नाले में कूडा करकट व सफाई न होने के कारण यह समस्या हर साल होती रहती है और तहसील जलमग्न हो जाती है अधिवक्ताओं द्वारा आज उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे को समस्या के निस्तारण हेतु अवगत कराया है।