कागज़ पूरे होने के बाद पुलिस दरोगा जी ने कर दिया चालान, तीन माह की बच्ची लिये एक घंटा धूप मे खडी रही महिला

अमरिया पुलिस वाहन चैकिंग के नाम पर कर रही है मनमानी बाइक के पेपर पूरे होने पर भी काटा चालान अमरिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वाहन चैकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है ताजा मामला अमरिया नहर पुल का है बुधवार को शाम के समय एस आई संजीव कुमार व वीरेश पुलिस फोर्स के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे बाइक के पेपर पूरे होने के बाद भी पुलिस द्वारा वाहन का चालान काट दिया गया साजिद हुसैन अपनी पत्नी व दुध मुही बच्ची के साथ बरेली से रिश्तेदारी में थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया जा रहा था अमरिया नहर पुल पर वाहन चैकिंग के लिए उसकी बाइक रोक ली व चालान काट दिया गया जबकि बाइक सवार हैल्मेट व मास्क पहने हुए था बाइक के पेपर भी सभी मौजूद थे पीड़ित ने बताया वह पुलिस को पेपर दिखाता रहा लेकिन दरोगा जी ने एक भी न सुनी बाइक का चालान काट दिया अमरिया पुलिस पर वाहन चैकिंग के नाम पर मनमानी व उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं