पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन July 04, 2020 • No name कांग्रेसीयों ने अमरिया एसडीएम को दिया ज्ञापन पीलीभीत, पेट्रोल व डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है। आज प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में पीलीभीत की समस्त तहसीलों पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पेट्रोल डीज़ल के बढते दामों को लेकर प्रदर्शन किया जिसमे अमरिया तहसील पर आज युसुफ मलिक ने नेतृत्व में सैकडो़ कांग्रेस के लोगो ने तहसील से ब्लाक तक रैली निकाली तथा मौजूदा सरकार से पेट्रोल डीज़ल पे बढे़ हुऐ दामों को बापस लेने की मांग की है। जिसके बाद ब्लाक परिसर में पहुंचकर उपजिलाधिकारी अमरिया सौरभ दुवे को मुख्यमंत्री संवोधित ज्ञापन सौपा इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बरेली एम एल सी के प्रत्याशी डा0 मेहदी हसन भी उपस्थित रहे।