पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने किया अमरिया क्षेत्र का दौरा July 02, 2020 • No name अमरिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा दिए गए समाजवादी पार्टी के आह्वान कार्यक्रम को सफल बना ने के लिए मंगलवार को अमरिया क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद साहब के साथ मे नि. विधानसभा अध्यक्ष असलम जावेद अंसारी , धर्मेन्द्र गौतम सपा के वरिष्ठ नेता ने दौरा तुमडिया,मुगला खेडा, चठिया, गुलरबोझ,निसरा बरातबोझ आदि आधा दर्जन गांवों में समाजवादी पार्टी का आवाहन कार्यक्रम का संदेश पत्र बांटने का काम किया ।कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी के नि. विधानसभा अध्यक्ष असलम जावेद, धर्मेन्द्र गौतम सपा नेता ने बूथ प्रभारियों के साथ गांव गांव में संदेश पत्र जन जन तक पहुंचाने का काम किया गया।पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने कहा केंद्र की सत्ता में भाजपा ने 6 साल पूरे कर लिए हैं इन वर्षों में भाजपा ने गरीबों किसानों और मजदूरों के हित में जो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की उन पर अमल नहीं हुआ। लगातार डीजल, प्रेटोल की कीमतों में इजाफा होने से किसानों को भी परेशानी हो रही है। इसके बाद पूर्व मंत्री लोकतंत्र सेनानी कल्लू नेता जी की पत्नी की आकस्मिक निधन होने पर परिवार को संवेदना व्यक्त करते उनके घर पर पहुंचे। इस मौके में रुपराम कश्यप,अमर सिंह, निरंजन गंगवार, पलविंदर सिंह, शायर अली, मास्टर जावेद मलिक, अखलाक मलिक, बलकार सिंह, सैय्यद इरशाद मियां, बलजीत सिंह, गुरमीत सिंह,नरेश गंगवार,भानुप्रताप गंगवार, तुलसी गंगवार, डीके गंगवार,हारून मलिक, जयपाल मौर्य,आसिफ अंसारी, हारून इदरीसी, शराफत अली आदि लोग मौजूद रहे।