पूर्व मंत्री हेमराज बर्मा ने बरखेडा़ क्षेत्र में आवहान पत्रों को किया वितरण

4-जुलाई 2020 कोअखिलेश यादव  राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के निर्देशानुसार हेमराज वर्मा ने आवाहन पत्र बितरण हेतु विधानसभा बरखेडा के सेक्टर- कल्यानपुर नौगवां,शाहगढ , नदहा,शिवनगर,रामनगर जगतपुर ,सुहास व गजरौला कला,संडई ,नदहा ,सिंधौरा,नौआ नगला , उगनपुर ,में भ्रमण कर आवाहन पत्र का बितरण कार्य कर्ताओं को घर घर जाकर बितरण करने व समाजवादी पार्टी द्धारा किए गये कार्यों की जानकारी पहुचाने की जिम्मेदारी सौंपी इन अवसरों पर निम्न कार्यकर्ता गण उपस्थिति थे-महेश वर्मा,अरुण वर्मा,हरीशवर्मा, बब्लू वर्मा,रविंद्र वर्मा,धर्मेंद्र लोधी,सुंदर लाल, राम गोपाल वर्मा,कुंदनलाल,संजय शुक्ला,प्रसादी लाल,नोखे लाल, जागन लाल,हरीश यादव,नोखे लाल,सोनपाल वर्मा,नीरज वर्मा, वीरेन्द्र बर्मा, निरंजनलाल, रघुनंदन मौर्य, ओमप्रकाश, राजेश पटेल, शोभा राम,गिरजा शंकर मौर्य,मो०हारून,नेमचंद वर्मा, श्यामा चरन वर्मा,शंकरलाल, नत्थू लाल पासबान, गंगा राम वर्मा राजेन्द्र वर्मा आदि।