प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन का गठन अवतार सिंह बने तहसील अध्यक्ष

प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अवतार सिंह बने अध्यक्ष पीलीभीत, तहसील अमरिया क्षेत्र के समस्त स्कूलो की सहमती से आज सर्वसम्मति के साथ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमें नीलगिरी स्कूल के प्रवंधक मैनेजर अवतार सिंह को अध्यक्ष चुना गया है, इसके अलावा कुलवीर सिंह उपाध्यक्ष, सुखबिंदर कौर,सचिव, वकार अहमद कादरी कोषाध्यक्ष, कुलजिंदर सिंह,संयुक्त सचिव, एवं सतनाम सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया गया है,इसके अलावा एडवाइजरी कमेटी में में सुरेंद्र कुमार रस्तोगी, रजविंदर सिंह,मधुसुदन बागची,इन्द्र प्रकाश सिंह,रंजीत हल्दार एवं दुलाल सरकार आदि को शामिल किया गया है। वही संगठन द्वारा आनलाइन क्लासेज, अभिभावकों द्वारा फीस न जमा करना,एवं स्कूलो के खिलाफ सोशल मीडिया पर हो रही टिप्पणी आदि के बारे में चर्चा की गयी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवतार सिंह को सभी स्कूल प्रवंधकों द्वारा बधाई दी गयी।