प्रेस क्लव की ओर से स्वास्थ्य विभाग के 33 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

 पीलीभीत प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी जब चरम पर थी, तब कोविड-19 टीम वन ने जिले में अच्छा कार्य कर जिले को कोरोना महामारी पर विजयश्री दिलाने के लिए दिन रात मेहनत की। अमरिया प्रेस क्लब ने उनको सम्मानित करने का निर्णय लेकर सराहनीय कार्य किया है। संदीप सिंह आज स्थानीय जिला पंचायत सभागर में अमरिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर हम अपने को सम्मानित महसूस कर रहे है। अमरिया प्रेस क्लब के संरक्षक असलम जावेद अंसारी ने स्वागत भाषण दिया। कोविड 19-टीम वन के प्रभारी डाॅ.मंजीत सिंह, अंकुर भटनागर तथा सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक ने भी संबोधन किया। संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री अमिताभ अग्निहोत्री ने तथा आभार अमरिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष सदर सैफी और महामंत्री फैसल मलिक ने किया। इस अवसर पर टीम इंचार्ज डाॅ.मंजीत सिंह, मेडिकल आफिसर डाॅ.मुनीश कुमार वर्मा, डाॅ.मोहम्मद आजम, डाॅ.नीरज कुमार, डाॅ.सहिस पाल, डाॅ.कमलेश, मेल स्टाफ नर्स ब्रज मोहन, स्टाफ नर्स रेनू चैधरी, अकविंदर कौर, प्रीति, उर्वशी, प्रियंका शुक्ला, फार्मेसिस्ट ने.पाल, मनोज तिवारी, लैब टैक्नीशियन तुलाराम, हसनैन अली, वार्ड व्याय अरशद खान, बलराज, अब्दुल समीर खां, अरविंद कुमार, आशुतोष, विजय पाल, हरीश कुमार, नन्हे, राजेंद्र, अंकुर भटनागर, अंजेश पाल, भगवती प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, सरोज यादव, मान सिंह, राजकुमार को संदीप सिंह, अमिताभ अग्निहोत्री, असलम जावेद, सदर सैफी, एमआर मलिक तथा फैसल मलिक ने सम्मानित किया।