पुलिस की ड्यूटी स्थल से मात्र तीस मीटर की दूरी पर चोरों ने शटर तोड़कर की लाखों की चोरी July 04, 2020 • No name अमरिया किराने की दुकान से चोरों ने उड़ाया लाखों रुपए का सामान मचा हड़कंप अमरिया कस्बे में नहर पुल के समीप स्थित बाबू की किराने की दुकान से बीती रात चोरों ने दुकान का लाक काटकर संबल से सटर सटर उठाकर दुकान में रखा 20 बोरा कमला पंसद गुटखा 5 बोरा बीड़ी एक पेटी सिगरेट 45000 रूपए की नकदी सहित लगभग चार लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए चोरी की घटना की सूचना पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की किराना व्यापारी ने बताया उसके पास गुटखे की एंजेसी है रोज की तरह वह शुक्रवार को दुकान बंद करके अपने घर चला गया था शनिवार सुबह बारिश हो रही थी वह घर पर था पड़ोसी दुकानदार मुख्तार अली ने फोन पर सूचना दी तुम्हारी दुकान का शटर खुला हुआ है जब दुकान स्वामी ने जाकर देखा तो दुकान से गुटखा बीड़ी सिगरेट की पेटी दुकान में रखे नगद रूपए गायब थे जिसे देखकर वह हक्का बक्का रह गया चोरी की घटना से हड़कंप मच गया दुकान स्वामी ने चोरी की घटना की सूचना अमरिया थाने पर दी फोरेंसिक टीम ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना का मुआयना किया खास बात यह है कि जहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वहां हर समय पुलिस का आवागमन रहता है फिर भी चोर दुकान से चोरी करके फरार हो गए