सपा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव द्वारा बरखेडा़ व्लाक के दर्जनों गांवो का किया दौरा

पीलीभीत। नि•जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव ने बरखेड़ा ब्लाक के दर्जनों गांवों का किया दौरा। आज दिनांक 5/7/2020को समाजवादी पार्टी के नि•जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव ने विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल वर्मा और साथियों के साथ साइकिल चला कर बरखेड़ा ब्लाक के दर्जनों गांवों में लोगों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव के दिशा निर्देश के अनुसार समाजवादी पार्टी का आवाहन पत्र सौंपे गए, क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं कराए गए विकास कार्यो से अवगत कराया गया, ग्रामीणों से बताते हुए जिला अध्यक्ष आनन्द सिंह यादव ने कहा कि आज डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, इस सरकार में विकास के कार्य ठप पड़े हुए हैं,कोरोना वायरस के प्रकोप का भी भाजपा ने राजनीतिक फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ताली थाली बजवाने से लेकर दिया बत्ती जलाने को इलाज बताकर प्रधानमंत्री जी ने 21दिन में कोरोना संकट खत्म हो जाने का झूठा भरोसा दिलाया। फिर भी बीमारी खत्म नहीं हुई, लगातार बड़ रही है। हजारों संक्रमित जान गंवा चुके हैं। अब प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि हमें अब कोरोना के साथ रहने की आदत डाल लेनी चाहिए।सपा जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव पीलीभीत ने विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल वर्मा, अनिल कश्यप, विवेक यादव,धर्मेन्द्र गौतम और पंकज गंगवार के साथ पिपरिया भजा,पिपरिया मंडन,आमडार,उगनपुर,नगरा चौराहा,बर्रामऊ,सुहास,रम्पुरा नत्थू,बरखेड़ा कस्बा, भोपतपुर,लखनऊ कलां,गजरौला सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया।साइकिल चलाने वालों में श्रवण सिंह, उदयवीर सिंह, हरजीत सिंह ,ओमपाल वर्मा, सत्यपाल वर्मा ,वेद प्रकाश ,कोमिल प्रसाद ,अंगन लाल आदि।