सपा जिलाध्यक्ष व विधान सभा अध्यक्ष ने किया मरौरी ब्लाक का दौरा

पीलीभीत ।आज समाजवादी के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव व विधानसभा अध्यक्ष असलम जावेद अंसारी ने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मरौरी ब्लॉक का दौरा कर प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करके समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र जन-जन में पहुँचाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी। सपा जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने ग्राम बेरी खेड़ा में पहुंच कर सेक्टर प्रभारी तुलाराम लोधी व कार्यकर्ताओं के साथ गांव में साइकिल चलाकर संदेश पत्र बांटने का काम किया ।इसके साथ साथ दर्जनों गांवों का दौरा करके संदेश पत्र जन-जन में बांटने का कार्य किया सपा जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने समाजवादी आह्वान पत्र वितरण के दौरान कहा कि आज जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मा.श्री अखिलेश यादव जी के किए गए विकास कार्यों को जनता याद कर रही है उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय ही में आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे और मेट्रो जैसी शानदार योजनाओं को धरातल पर उतारा गया एक्सप्रेस वे पर वायु सेना के युद्धक विमान और मालवाहक जहाज तक उतर चुके हैं एक्सप्रेस वे के किनारों पर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विश्व स्तरीय मंडिया बनाने की योजना शुरू की थी। समाजवादी सरकार में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे किनारे पर कन्नौज में 100 एकड़ की मंडी की व्यवस्था हुई थी। मलिहाबाद में आम की मंडी बनी थी इसे भाजपा में अपनी सरकार में बंद कर दिया है।। भाजपा सरकार में आज हर वर्ग परेशान है।किसान लूट रहा है मजदूर भूखो मर रहा है। बेरोजगारी सुरसा की तरह आकार बढ़ाती जा रही है ।नौकरी के नाम पर युवकों को धोखा दिया जा रहा है ।उन्होंने कहा इस भाजपा की सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है । इस बार समाजवादी पार्टी 351 प्लस सीटे जीतकर मा.श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी । जिला अध्यक्ष आनन्द सिंह यादव ने के नेतृत्व में ग्राम चंदोई, नाकुड , खेड़ा ,बेहरी, सिमरिया अनूप, रामपुरिया सिरसा, सिरसा बख्शपुर,रूरारामनगर, पिपरिया अग्ररू,सैदपुर ,मंगदपुर, दूनी केसरपुर,पुरानी पीलीभीत, देहगला ,बिलगवा, लालपुरिया साहब , देश नगर गोहटियाआदि दर्जनों ग्रामों में लोगों के बीच समाजवादी आह्वान पत्र को डोर टू डोर टू डोर वितरण करने का कार्य किया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष असलम जावेद अंसारी,विवेक यादव, रिंकू पांडे , तुलाराम लोधी , आशीष सिंह चौहान ,गिरवर लाल,नेमचंद वर्मा,मोहित यादव,सहित आदि कार्यक्रता मौजूद रहे।