उत्तराखंड पुलिस द्वारा चार लाख की नकली करैंसी सहित तीन युवक पकडे़ दो अमरिया क्षेत्र के

4 लाख की नकली करेंसी ,मोटर साइकल,व नकली करेंसी तैयार करने के उपकरण सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, एस0ओ0जी0 एवं टनकपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जनपद चम्पावत लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक  जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चंपावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो/वन्य जीवों की तस्करी एंव अन्य अपराधो की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। उक्त अभियान के तहत एस.ओ.जी टीम एंव कोतवाली टनकपुर पुलिस द्धारा दिनांक 1-07-2020 को चैकिंग और सुचना संकलन के दौरान मनिहारगोठ तिराहे पर मो.सा.हिरो स्पलैन्डर संख्या uk03 B 131 में अभियुक्तगण *01- वृजकिशोर पुत्र नागेश्वर प्रसाद* निवासी ग्राम बगनैरा थाना अमरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 29, *2- रियाज पुत्र मुश्ताक अहमद* निवासी ग्राम बलिया, थाना अमरिया, जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश, उम्र 27 को गिरफ्तार कर इनके कब्जे सें *1- अभि० वृजकिशोर ..240000/- रू० नकली करेंसी (200रू० की 11 गड्डी,100रू० की 2 गड्डी),बैंग,2 मोबाईल* *2- अभि० रियाज़ 60000/-रू० नकली करेंसी(100 रू० की 6 गड्डी),एक बाइक हिरो स्पलैन्डर बरामद कर* नियामानुसार कोतवाली टनकपुर में *मु० FIR NO 88/2020 धारा 489A/489C/489D IPC पंजीकृत किया गया* पुछताछ में अभि०गणो द्घारा बताया गया कि *नकली नोट अपने साथी हरदेव सिंह की ग्राम बिडौरा मझोला थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर स्थित जन सुविधा केन्द्र एंव फोटो स्टेट की दुकान पर मिलकर स्कैन कर नोट तैयार करते है व सितारगंज,काशीपुर,बाजपुर देहात क्षेत्र में नोट चलाते है बाद में पैसा जो मिलता है उसको बराबर बाट लेते है*। पुछताछ के बाद एस.ओ.जी और टनकपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बिडौरा मझोला थाना नानकमत्ता में हरदेव की दुकान पर छापा मारकर *अभि० हरदेव सिह पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम टुकङी थाना नानकमत्ता जनपद ऊ०सि०नगर उम्र 29* को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से व उसकी *दुकान में से 1 लाख रू० नकली करेंसी (200 रू० की 4 गड्डी,100रू० की 1 गड्डी,1 गड्डी मिक्स नोट 500,200,100)10 पेज़ मे़ 40 नोट 500रू० के One side print अधुरें बने, एक लैपटाप, एक प्रिन्टर,चार्जर, लीड,120 पेज़ सादे नोट में प्रयुक्त होने वाले, 2 मोबाईल* बरामद किए गया । तीनो अभियुक्तो को आज दिनांक को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। *कार्यविधि-* अभियुक्तगण उपरोक्त माह मार्च 2019 से लगातार बिडोरा मझोला थाना नानकमत्ता में अभियुक्त हरदेव सिंह की दुकान एवं जन सुविधा केंद्र मैं लैपटॉप, स्कैनर व प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छापते थे। तथा सितारगंज, किच्छा, रूद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर आदि मैदानी छेत्रो में उन नोटों को आधे दामों में बेचते थे* *नाम पता अभियुक्त गण-* 01- वृजकिशोर पुत्र नागेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बगनैरा थाना अमरिया जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश उम्र 29 2- रियाज पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी ग्राम बलिया थाना अमरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 27 3- हरदेव सिह पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम टुकङी थाना नानकमत्ता जनपद ऊ०सि०नगर उम्र 29 *बरामदगी -* 1- अभि० वृजकिशोर ..240000/- रू० नकली करेंसी (200रू० की 11 गड्डी,100रू० की 2 गड्डी),बैंग, 2 मोबाईल 2- अभि० रियाज़ 60000/- रू० नकली केरंसी ( 100 रू० की 6 गड्डी),एक बाइक हिरो स्पलैन्डर 3- अभि० हरदेव सिंह 1 लाख रू० नकली करेंसी ( 200 रू० की 4 गड्डी,100रू० की 1 गड्डी,1 गड्डी मिक्स नोट 500,200,100) 10 पेज़ मे़ 40 नोट 500रू० के One side print अधुरें बने,एक लैपटाप,एक प्रिन्टर,चार्जर , लीड,120 पेज़ सादे नोट में प्रयुक्त होने वाले,2 मोबाईल ! *बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-* 01- नि०धीरेन्द्र कुमार प्रभारी निरिक्षक टनकपुर 02- व०उ0नि0 योगेश दत्त 03- उ0नि0 विरेन्द्र रमौला प्रभारी एसओजी 04 -कानि0 मतलूब खान 05- कानि0 राकेश रौंकली 06-कानि0 मनोज बैरी 07-कानि0 धर्मबीर सिंह 08-कानि0 दीपक प्रसाद 09-कानि शाकिर अली 10- कानि0 सद्दाम हुसैन 11- कानि0 भुवन पांडेय मीडिया सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय, चम्पावत