विधान सभा अध्यक्ष ने साईकिल यात्रा कार गांव गांव में बांटे संदेश पत्र

आज दिनांक 9 जुलाई 2020को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के संदेश " समाजवादी पार्टी का आह्वान " पत्रिका को जन जन पहुँचाने के 127 शहर विधानसभा के एक दर्जन गांवों में नि. विधानसभा अध्यक्ष असलम जावेद अंसारी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ समाजवादी पार्टी का आह्वान पुस्तिका का वितरण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग के माधोपुर चौराहे से साइकिल से पार्टी के पदाधिकारियों ने ग्राम फरदिया, धुँधरा, धुंधरी, पौटा डाम, करगैना, नकटपूरा,करगैनी, ढेरम, सुकटिया आदि ग्रामों में चौपाल आदि पर ग्रमीणों को वितरण किया। 127,शहर विधानसभा नि.अध्यक्ष असलम जावेद अंसारी ने कहा की समाजवादी पार्टी की सरकार में माननीय श्री अखिलेश यादव ने जो विकास कार्य कराये थे आज जनता को बस वही कार्य दिख रहे हैं। मा. अखिलेश यादव सरकार के समय बिजली उत्पादन एवं बिजली वितरण में अभूतपूर्व कार्य किया गया।लगभग तीन सौ से ज्यादा नए विधुत उप केंद्रों का निर्माण हुआ आज जो भी बिजली उपलब्ध है वह सपा सरकार की देन है। समाजवादी सरकार ने किसानों की पचास हजार रुपए तक की कर्ज माफी के साथ किसानों को नहरों और ट्यूबवेल का मुफ्त पानी दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता समाजवादी आह्वान संदेश को गांव गांव जाकर जनता को बताएं प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से समाजवादी नीति और सिद्धांतों को अखिलेश यादव द्वारा किए हुए कार्य को जनता को बताएं । इस अवसर पर मास्टर जावेद मलिक, रामनरेश यादव, मोहम्मद अहमद मंसूरी, प्रताप सिंह यादव, इमरान मंसूरी, हरेन्द्र यादव, शाकिब रजा, मुशर्रफ खां, डॉ राशिद अल्वी, नईम, रामचरण मौर्य, जमुना प्रसाद भारती, महेन्द्र वर्मा,पुरषोत्तम वर्मा व शायर अली नेताजी साथ रहे।