अमरिया मनरेगा इंचार्ज व तीन रोजगार सेवक जालसाजी में गये जेल

भ्रष्टाचार में संलिप्त मनरेगा कर्मचारियों के विरूद्व दर्ज की गई एफ0आई0आर0-जिलाधिकारी। पीलीभीत सूचना विभाग /जिलाधिकारी पुलकित खरे के द्वारा मनरेगा के कर्मचारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुये नगर मजिस्टेट को एफआईआर कराने हेतु निर्देशित किया गया, उक्त के क्रम डीसी मनरेगा द्वारा उचित कार्यवाही की गई। मनरेगा योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड अमरिया जनपद पीलीभीत के कतिपय ग्राम पंचायतों में अनियमित्ता एवं भ्रष्टाचार में संलिप्त अजय कुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, हरीश कुमार रोजगार सेवक ग्राम पंचायत निवाडएडपुर, गुरूविन्दर रोजगार सेवक ग्राम पंचायत चटिया न्याद अहमद, विकास अमरिया, सुरेश कुमार रोजगार सेवक ग्राम पंचायत सिसैया विकासखण्ड मरौरी की सेवाऐं समाप्त कर दी गई हैं और साथ ही साथ इनके विरूद्व एवं इनकी फर्म माॅ दुर्गा इण्टरप्राईजेज के विरूद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।