एसडीएम अमरिया ने किया सीएचसी का निरीक्षण खामियां मिलने पर दिये सुधार के निर्देश August 24, 2020 • No name अमरिया एसडीएम ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण पीलीभीत कस्वा अमरिया में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे द्वारा निरीक्षण किया गया जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया उपजिलाधिकारी द्वारा सबसे पहले मुख्य गेट पर हेल्थ डेस्क को देखा गया तथा अस्पताल आने बाले मरीजों की किस तरह चैकिंग की जाती है इसके बारे में जानकारी जुटाई, इसके बाद ओपीडी सेंटर को देखा गया जिसमें डा0 विशाल सिंह एवं डा0 लोकेश गंगबार द्वारा उपस्थित रजिस्टर को देखा गया तथा कितने कर्मचारी ड्यूटी पर आते है इसकी जानकारी ली वही आई स्पेशलिस्ट डा0 सरकार के आफिस मे पहुंचकर अस्पताल में आने बाले आखों के मरीजों के बारे में जानकारी ली लेबर रूम पहुंचकर महिलाओं को डीलीवरी के बाद दी जाने बाला अनुदान एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा डिलीवरी रूम में भर्ती महिलाओं के खानपान में दी जाने बाली जानकारी ली इसके अलावा उपजिलाधिकारी द्वारा शौचालय पर गंदगी देखकर उसे साफ सुधार करने के लिये डा0 लोकेश गंगबार को आदेशित किया गया इसके अलावा आयुष्मान मित्र हरीश व डा0 इमरान एवं युनुस को गैर हाजिर पाया जिसके लिये उपजिलाधिकारी ने सभी उनुपस्थित पाये गये स्वास्थ्य कर्मियों का एक सप्ताह का वेतन काटे जाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक को आदेशित किया उपजिलाधिकारी के लभभग तीन घंटे के निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हडकंप मचा रहा