उर्से अहमदी भटपुरा शरीफ में सज्जादानशीन की अपील August 29, 2020 • No name उर्से अहमदी भटपुरा शरीफ में सज्जादानशीन की अपील यूपी के जनपद रामपुर के भटपुरा शरीफ में महान सूफी संत हजरत हुजूर सैय्यद अहमद अली शाह दादा मिया हुजूर शाहजी मो0 शेर मियां के पीरो मुर्शिद का उर्स मुवारक मोहर्रम की 11/12/13 तारीख को मनाया जायेगा लेकिन सज्जादानशीन अल्हाज़ अहमद मियां हुजुर ने देश में चल रहे कोरोना और लाकडाउन महामारी के चलते अपने सभी मुरीदीन और चाहने बालों से उर्स की तारीख में फात्हा ख्वानी घरों में रहकर ही मनाने की अपील की है सज्जादानशीन हज़रत अहमद मियां हुजुर ने कहा की जिस तरह से देश आर्थिक स्थिति और कोरोना महामारी से जूझ रहा है उसको देखते हुऐ मेरी सभी मुरीदीन और अहले हिन्दुस्तान के लोगो से अपील है कि अपने घरों में ही उर्स की तारीख में फात्हा ख्वानी करें और लाकडाउन का पालन करे इसके अलावा सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क भी जरूर लगाये जिससे देश को इस बीमारी से बचाया जा सके इसके अलावा हजरत ने देश में अमन और शांति के लिये दुआ भी की है