भाजपा जिला महामंत्री ने किया बृक्षारोपण कार्यक्रम September 19, 2020 • No name आज सेवा सप्ताह के छठे दिन पूरनपुर विधानसभा में कलीनगर मंडल के गांव चित्रपुर, चांदीपुर ,लक्ष्मीपुर ,दयालपुर , बांसखेड़ा ,मथना जपती ,आदि गांव में वृक्षारोपण कार्य किया गया ।जिसमें प्रमुख रूप से जिला महामंत्री लेखराज भारती मंडल अध्यक्ष शिवम जयसवाल किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रभु दयाल लोधी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष राम बहादुर शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन जयसवाल तथा कलीनगर भारतीय जनता पार्टी के अनेक बूथ स्तर तक के कार्यकत्र्ताओं ने प्रतिभाग किया।