अमरिया एसडीएम ने सेमरखेडा में कब्जामुक्त कराई सरकारी जमीन व तालाब September 10, 2020 • No name अमरिया उपजिलाधिकारी द्वारा आज तहसील क्षेत्र के सेमरखेडा में देर शाम पहुचकर अवैंध रूप से सरकारी नवीन पर्ती की भूमि और तालाब को कब्जा मुक्त कराया है उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार द्वारा बताया गया कि सरकारी किसी भी भूमि पर यदि अवैध निर्माण या अतिक्रमण किया गया है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी