अमरिया एसडीएम ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याऐं September 19, 2020 • No name उपजिलाधिकारी ने सुनी थाना समाधान दिवस पर जनसमस्या पीलीभीत अमरिया उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार की अध्यक्षता में आज थाना अमरिया में थाना समाधान दिवस पर जनसमस्याओं को सुना गया तथा उन सभी समस्याओं के समाधान हेतु संविधत अधिकारियों को शीघ्र ही निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी थानाध्यक्ष हरजीत सिंह एवं कानूनगों व समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।