अमरिया क्षेत्र के सरकारी स्कूलो में बच्चों के ड्रेसो में मानक के अनुरूप कपडा़ अधिकारी मौन September 23, 2020 • No name पीलीभीत, अमरिया व्लाक क्षेत्र के प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों में बच्चों की स्कूल ड्रेसों में बडा़ खेल खेला जा रहा है प्रत्येक बच्चे की ड्रेस के लिये 300 रूपये शासन द्वारा भेजे गये गये एक बच्चे को दो ड्रेसे देने का शासन का आदेश है लेकिन नियमानुसार ड्रेस शासन स्तर पर तय मानक के अनुरूप होना भी अनिवार्य है मगर सत्ताधारी क्षेत्रिये राजनेताओं के नाम से क्षेत्र के कुछ चमकते हुऐ लोग अपनी दवंगी को दिखाकर शासन के मानक को ताख में रखकर अध्यापकों पर दवाव बनाकर ड्रेसों का वितरण कर रहे है यदि कोई अध्यापक नियम और इमानदारी पर काम करने की बात करता है तो यह ड्रेस माफियां अपने नेताओं को फोन पर बात कराने को कहते है ऐसे में अधिकतर अध्यापक बहारी जनपदों से स्कूलों में तैनात है और राजनीतिक का शिकार नही होकर ड्रेस माफियाओं से समझोता करने को मजवूर हो जाते है। लेकिन मामला यही नही इसमें सबसे बडा़ खेल है शिक्षा विभाग के उन अधिकारियों का जो अपना मोटा कमीशन लेकर सरकार को योजनाओं को भ्रष्टाचार में बदल रहे है व्लाक मुख्यालय पर बैठे सहायक शिक्षा अधिकारी अपने चहेते ठेकेदारों को ही स्कूल एरिये के हिसाब से बितरित करते है ऐसे में साल में दो बार आने बाली सरकार की बेहतर ड्रेस योजना को शिक्षा विभाग पलीता लगा रहा है यदि स्कूलों में पहुंचकर ड्रेसों की मानकीकरण कर लिया जाये तो सब सामने आ जायेगा