अमरिया में कृषि विधयक के विरोध में किसानों ने हाईवे किया जाम

कृषि विधयक के विरोध में किसान सड़को पर उतरे।किया हाईवे जाम पीलीभीत अमरिया देश भर में चल रहे किसानों के देश व्यापी आंदोलन मैं कृषि विधयक के खिलाफ किसान सड़को पर उतर गये है।पीलीभीत में जगह-जगह किसानों ने चक्का जाम कर रखा है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने रोड पर जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया है। पीलीभीत तहसील अमरिया क्षेत्र के बडापुरा गुरुद्वारा के सामने सैकडो़ किसान इकटठा हुऐ और दो घंटे तक किसानों ने भाजपा सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश को बापस लेने की मांग की तथा नेशनल हाईवे पर बैठकर जाम भी लगाया जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क दिखाई दिये प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल का इंतजाम किया गया था लेकिन किसानो को रोड जाम करने से नही रोक पाये । किसान नेता श्रवणदत्त सिंह ने कहा है कि सरकार ने जो अध्यादेश लागू किया है उसे वापस लिया जाय। साथ ही ये भी कहा है कि अगर ये वापस नही लिया गया तो हम अपने आंदोलन को और तेज करके अपनी मांगों को पूरा करायेंगे।