बारिश में बरवाद हुई किसानों की फसलों को देखने नही पहुंचा प्रशासनिक अधिकारी

बारिश में बरवाद हुई फसलों को देखने नही पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी पीलीभीत बीते मंगलवार को अमरिया तहसील क्षेत्र में हुई आंधी के साथ तेज़ बारिश से किसानों की सैकडो़ एकड़ फसले बरबाद हो चुकी है खेतों में तेज़ हवा और पानी के कारण धान की खडी़ फसलें पानी के लेवल में आ गयी और गन्ने की फसल को भी भारी नुकसान होने का अनुमान है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर किसानो की एक छै माह की मेहनत और लागत जो पूरी तरह बरबाद हो गयी इसे देखने के लिये कोई तहसील स्तर का अधिकारी नही पहुंचा। और न ही किसी ने में घूमकर किसानो की फसलों का आकलन किया योगी सरकार किसानों के हित की बात करने का दावा कर रही है लेकिन जो किसान अपने खून पसीने से सींच कर देश का मान सम्मान बढा़ रहा है उस किसान की बरबादी के बाद कोई भी सरकार का अधिकारी पुरसाहाल नही है। अमरिया तहसील क्षेत्र में 95 प्रतिशत किसान क्षेत्र होने के साथ धान गेंहू और गन्ने की फसलों की पैदावार होती है जनपद में सबसे अधिक फसलें अमरिया और पूरनपुर तहसील क्षेत्र में की जाती है लेकिन किसानों की बरबादी को देखते हुऐ प्रशासन स्तर पर कोई भी राहत की बात अब तक नही कि गयी ना ही कोई आश्वासन दिया गया। अमरिया में तहसील स्णर पर उपजिलाधिकारी अंजलि गंगबार लगातार क्षेत्र में निरीक्षण व अतिक्रमण अभियानों कार्य करके अखबारों की सुर्खियों में रहती है लेकिन किसानों की इस आपदा के निरीक्षण के लिये शायद समय नही निकाल पाई जिसको लेकर क्षेत्र के कुछ किसान नेताओं में भी रोष देखा गया है।