डीएम एसपी ने सुनगडी़ व गजरौला में थाना समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याऐं

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस थाना सुनगढ़ी व गजरौला में पहुंचकर की गई जनसुनवाई। पीलीभीत /जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक  जय प्रकाश की उपस्थिति में आज थाना समाधान दिवस कोरोना प्रोटोकाॅल के अनुपालन के साथ थाना सुनगढ़ी व गजरौला में पहुंचकर जन सुनवाई की गई। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुये दोनों पक्षो को सुनकर सम्बन्धित को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने हेतु कडे़ निर्देश दिये गये। आज आयोजित थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों का संज्ञान लेते हुये मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण किया गया। आयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये तथा मौके पर जाकर जांचोपरान्त शिकायत का समाधान किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की निस्तारण जांच आख्या की समीक्षा भी की गयी और लम्बित सभी प्रकारणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा थाना सुनगढ़ी व गजरौला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा थाना समाधान दिवस रजिस्टर, अपराधिक रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट रजिस्टर, आर्डर बुक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गजरौला थाना में बीट रजिस्टर की जांच के दौरान प्रभारी श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी को ग्राम सुहास में लम्बित प्रकरणों को निस्तारण करने के निर्देश दिये गये तथा निर्देशित किया गया कि अपराधिक कार्यों से जुडे़ लोगों के पास यदि शस्त्र लाइसेंस है तो उनका निरस्तीकरण किया जाये। इस दौरान लम्बित विवेचनाओं व शिकायती सन्दर्भो का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान सम्बन्धित ग्रामों के हल्का प्रभारियों से भूमि विवाद, शस्त्र सत्यापन व अपराधिक व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया कि शस्त्र सत्यापन कराना सुनिश्चित किया जाये तथा रजिस्टर नम्बर- 4, रजिस्टर नम्बर- 8 को अपडेट करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार कलीनगर थाना प्रभारी, सहित अन्य उपस्थित रहे।