घल घर जाकर वितरित की जायें कृमि मुक्ति हेतु उपलव्ध दवाऐं, जिलाधिकारी

 घर घर वितरित की जाये राष्ट्रीय कृमि मुक्ति हेतु उपलब्ध दवाई-जिलाधिकारी। पीलीभीत/जिलाधिकारी  पुलकित खरे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। जनपद में दिनांक 28 सितम्बर से 07 अक्टूबर 2020 के मध्य राष्ट्रीय कृमि दिवस अभियान संचालित किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत 01 से 19 वर्ष तक बच्चों कृमि रोग से मुक्ति हेतु जनपद में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में इस दौरान अभियान चलाकर एल्र्वेन्डाजोल नामक दवाई वितरित की जायेगी। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान संचालन से पूर्व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा, ऐनम के साथ कल शाम तक बैठक कर अभियान से सम्बन्धित जन जागरूकता एवं किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न कर जानकारी प्रदान की जाये। बैठक के दौरान एडीओ पंचायत, सीडीपीओ भी मौजूद रहेगें तथा डोर-टू-डोर किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में तथा दी जाने वाली टेबलेट के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने हेतु डोर टू डोर सर्वेक्षण के दौरान आस पास की साफ सफाई रखने, साबुन से नियमित हाथ धुलने, खानेपीने की वस्तुऐं ढ़ककर रखने जैसे बिन्दुओं पर आम जनमानस को जागरूक किया जाये। इस अभियान को सफल बनाने हेतु ऐनम, आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा बहु धरातलीय स्तर पर अपने क्षेत्र में गम्भीरता के साथ कार्य करते हुये 01 से 19 वर्ष तक के उम्र के सभी को एल्र्वेन्डाजोल नामक दवाई वितरित की जाये। उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ आंगनबाडी व आशाबहु कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये डोर टू डोर अभियान के तहत छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी। डोर टू डोर भ्रमण के दौरान जुखाम, बुखार से सम्बन्धित लोगों की सूचना आरआर टीम को उपलब्ध करायेगें, जिससे उनकी जांच कराई जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एम0चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।