जल्द चालू होगी जनपद भर की रोडों का निर्माण, जिलाधिकारी

टी-प्वाइंट्स व ब्लैक स्पाॅट पर मानक के अनुरूप बनाये जाये ब्रेकर-जिलाधिकारी। पीलीभीत /जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की तृतीय बैठक गांधी सभागार कलेक्टेट में सम्पन्न हुयी। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन मार्ग, डिवाइडर, त्रुटिपूर्ण निर्माण, पुल निर्माण व लिंक रोड सहित अन्य विन्दुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देशित करते कहा कि लिंक रोड़ पर स्पीड ब्रकर का निर्माण कराया जाये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शाही चैकी के दोनों तरफ 100 मीटर रक्वल स्ट्रिप, चैडीकरण का कार्य तत्काल कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि रोड़ के किनारे गहरे गढ्ढो का समतलीकरण कराया जाये जिससे की वाहन पलटने की समस्या को रोका जा सके तथा रोड़ पर क्रास वैरियर लगाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खमरिया पुल नेरो रोड/पुरानी पुलिया/बाजार रोड़ पर कार्य कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा ललौरीखेडा में ऊॅची पुलिया का निर्माण, डिवाइडर/साइड लाइन, मिड लाइन, रोड़ पेटिंग व गढ्ढा मुक्ति कार्यो कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रोड पर लगी खराब लाईटो को ठीक कराया जाये तथा देवहा पुल पर टी प्वांइट बनाये जाये व अमरिया रोड को शीघ्र से शीघ्र गढ्ढा मुक्त कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ उन्होंने ने बीसलपुर/पूरनपुर मार्ग पर ब्रेकर बनाये जाने हेतु अधिषासी अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा बैठक में उन्होंने निर्देश दिये गये कि आसाम चैराहे पर का चैडीकरण कराने का कार्य कराया जाये तथा साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि आंशिक कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिये जाये व सड़क सुरक्षा व यातायात नियम की होर्डिंग्स स्थापित कराई जाये। इसके साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि ई चालान अधिकारी द्वारा दो दिन प्रभावी हेल्मेट/सीटवैल्ट अभियान चलाया जाये पुलिस विभाग के साथ संयुक्त चेकिंग प्रत्येक चाराहे पर की जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया किया गया रोड़ पर होर्डिंग मानक के अनुसार लगाई जाये और अनाधिकृत विज्ञापन की होर्डिग्स पर कार्यवाही अमल में लाई जाये। बैठक के दौरान सडक सुरक्षा के अन्तर्गत किये गये जागरूकता कार्यक्रमों को और आगे वढाते हुए समस्त विधालयों के छात्र छात्राओ को चलाई जा रही आन लाइन क्लासो के माध्यम से सडक सुरक्षा सम्बंधी संकेतको के बारे में जानकारी देने व सुरक्षा एवं बचाव के सम्बध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया इसके साथ ही साथ उन्होने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि जिला विधालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति के अनुरूप समस्त वाहन मानक के अनुसार ही विधालयों के द्वारा संचालित की जाये यदि किसी प्रकार की कमी हो तो तत्काल वाहन पर रोक लगाई जाये। जिससे सडक सुरक्षा सम्बधी जागरूकता संदेश जनमानस तक पहुचंे जहां पुलिस की आवश्यकता हो वहां पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा । बैठक में पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक  पवित्र मोहन त्रपाठी, नगर मजिस्टेट  अरूण कुमार सिह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण हरिस्वरूप, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।