जिलाधिकारी ने किया मिशन आदर्श कायाकल्प कंट्रोल रुम का शुभारंभ

पीलीभीत हो आदर्श जनपद जिलाधिकारी पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कायाकल्प कंट्रोल रूम का शुभारंभ जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा किया गया जिलाधिकारी ने बताया कि शासन प्रशासन की योजनाएं जो ग्राम पंचायत स्णर पर सरकारी ग्राम पंचायत के स्कूलों में आरही है वस उन योजनाओं को स्कूल विकास के कार्यो में लगाना है कंट्रोल रूम के जरिये वेसिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों में 14 पैरामीटर जो की स्कूलों को सृदृढ़ बनाने के लिये निर्घारित किये गये है कंट्रोल रूम के माध्यम से उन पर निगरानी की जायेगी किन स्कूलो में कौन कौन सी सुविधा की कमी है जैसे शौचालय, रंगाई पुताई,विजली,किचिन सौदर्यीकरण पेयजल विक्लांग बच्चों के लिये शौचालय, आदि की मरम्मत कार्यो को शीघ्र ही कराया जायेगा जिसके लिये कंट्रोल रूम में समस्त ग्राम प्रधान व सचिव के फोन नं उपल्वध रहेगे।तथा सभी स्कूलों पर कार्य को चेक किया जायेगा और कार्यो मे लापरवाही बरतने पर कार्यवाही भी की जायेगी कंट्रोल रूम में रोज़ बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीपीआरओ कार्यो की समीक्षा करेगे तथा तीसरे दिन जिलाधिकारी को सभी कार्यो की रिपोर्ट भेजी जायेगी जिलाधिकारी ने कहा कि शासन प्रशासन का मकसद है कि जनपद पीलीभीत एक प्रेरणा जनपद बने