कस्वे में हाईवे के गड्डों से प्रशासनिक अधिकारी है वे खबर लोग हो रहे चोटिल

पीलीभीत अमरिया कस्वे में हाईवे की स्थिति दिन व दिन बेकार होती जा रही है जिसके कारण लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे है। और अफसोस बाली बात यह भी है कि अमरिया कस्वे में ही प्रशासनिक अधिकारी इस जर्जर रोड की हालत से वे खबर अमरिया कस्वे में पटवारी मार्केट के आगे हाईवे के गड्डों में हर रोज़ कोई न कोई वाहन फंस जाता है जिसके कारण दुर्घटना होना संभव है और वाहन स्वामी के साथ वाहन को भी हानि पहुंचती है अमरिया से लगातार अखबार और न्यूज़ चैंनलों के माध्यम से प्रशासन के आला अधिकारियों को समस्या से अनेकों बार अवगत कराया भी है लेकिन रोड की हालत में कोई सुधार नही हुआ और लोगो की परेशानी रोज़ बढती ही दिख रही है। गौर करने बाली बात यह भी है कि अमरिया कस्वे में ही उपजिलाधिकारी तहसीलदार खंड विकास अधिकारी के कार्यालय है और रोज़ किसी न किसी प्रशासनिक कार्य से इन गडडो में होकर गुजरते भी है मगर शायद प्रशासनिक अधिकारियों ने इन हाईवे के गड्डों पर गौर नही किया वर्ना लोगो की समस्या का समाधान हो जाता