पुलिस अधीक्षक ने अमरिया व बीसलपुर हेड मोर्रिर को प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक  ने हेड मोहर्रिर के साथ मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए, हेड मोहर्रिर बीसलपुर तथा हेड मोहर्रिर अमरिया को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,पुलिस लाइन परिसर का भी निरीक्षण किया आज दिनांक 22-09-2020 को पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश  ने जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त हेड मोहर्रिर के साथ मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिये।  हेड मोहर्रिर बीसलपुर असगर हुसैन तथा हेड मोहर्रिर अमरिया राजेन्द्र सिंह को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन में स्थापित कैंटीन,चिल्ड्रन पार्क का भी निरीक्षण किया। कैंटीन में साफ सफाई की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लाइन  प्रमोद कुमार, प्रतिसार निरीक्षक निरोत्तम सिंह, पेशकार अजय चौहान भी मौजूद रहे।