उपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ने अमरिया में सुनी समाधान दिवस पर जन समस्याएं September 15, 2020 • No name अमरिया में उपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया समाधान दिवस पीलीभीत तहसील अमरिया में लाकडाउन के बाद प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आज परिसर में चहल पहल दिखाई दी अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जन समस्याओं को सुना गया इसके अलावा उपजिलाधिकारी अंजली गंगबार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुऐ समाधान दिवस में फरियादी उपस्थित हुऐ सबसे पहले गेट पर कोविड डेस्क का प्रवंध किया गया जिसमें समाधान दिवस पर आने बाले सभी लोगों का चेकअप किया गया तथा नाम पता एक रजिस्टर में अंकित किया गया। इसके अलावा समाधान दिवस पर मात्र छै शिकायते आयी जिसके निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी द्वारा संवंधित अधिकारियों को निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया, समाधान दिवस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह नायव तहसीलदार दुष्यंत कुमार सहित समस्त विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे