योगी राज में उपजिलाधिकारी के पास नही है पत्रकारों को जानकारी देने या फोन उठाने का समय

अमरिया एसडीएम को पत्रकारों को जानकारी देने का नही है समय पत्रकारों द्वारा जानकारी लेने पर नही उठता एसडीएम का फोन पीलीभीत योगी सरकार जहां एक ओर पत्रकारों की हितैशी होने का दावा करती है बही प्रशासन के कुछ अधिकारी सरकार की इस हितैशी योजनाओं को बेकार करने में लगे है पीलीभीत के तहसील अमरिया में कार्यारत नवनियुक्त उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार को मात्र एक माह से भी कम का समय तहसील अमरिया मे हुआ है लेकिन क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना एवं व निरीक्षण आदि की सूचना लेने के लिये यदि किसी अखबार का या चैनल का पत्रकार साथी जानकारी लेना चाहता है तो उपजिलाधिकारी महोदया का फोन ही रिसीव नही होता है,और न ही कोई जानकारी उपलव्ध कराई जाती है। दिनांक 23/9/2020/ को अमरिया क्षेत्र के मीडिया कर्मी की जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट से मृत्यु हो गयी थी जिसको लेकर प्रेस क्लव के अध्यक्ष सदर सैफी अपने सभी प्रेस क्लव के साथियों के साथ मुख्यमंत्री संवोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देने गये थे जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी के स्टेनो को भी दो घंटे पहले दे दी गयी थी इसके बाद तहसील परिसर में सभी पत्रकारों द्वारा लगभग एक घंटे से उपर विलंभ किया गया और फोन पर तहसीलदार व नायव तहसीलदार को भी ज्ञापन संवंधित बात से अवगत कराया गया था लेकिन उसके बाद भी उपजिलाधिकारी द्वारा कोई गौर नही किया गया और पत्रकारों का ज्ञापन भी नही लिया गया, उसके बाद प्रेस क्लव की ओर से मुख्यमंत्री संवोधित ज्ञापन तहसीलदार अमरिया शेर बहादुर सिंह को देकर पत्रकारों शासन से समस्या व आर्थिक मदद के लिये अवगत कराया। लेकिन पत्रकारों में उपजिलाधिकारी के इस रवैय्ये से रोष है जिसको लेकर प्रेस क्लव अमरिया अध्यक्ष सदर सैफी ने जिला संगठन के अपने पदाधिकारियों को अवगत कराया है और जल्द ही जिलाधिकारी महोदय को पत्रकारों के प्रति उपजिलाधिकारी के इस रबैय से अवगत कराया जायेगा तथा एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को भी दिया जायेगा