अमरिया के कैंचू टांडा में मासूम बच्चों के साथ नंगा कर के दवंग ने की पिटाई

खेत मे घूम रहे बच्चो की नंगा करके दवंग ने की पिटाई अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैंचू टाडा निवासी.कपिल कुमार ने थाना अमरिया में तहरीर दी है कि गांव के ही जितेन्द्र पुत्र नरेश,अनीकेत पुत्र ओम प्रकाश, विकास पुत्र ओमप्रकाश,सनि पुत्र नरेश,गांव के ही बराबर में खेत पर खेल रहे थे जिसके बाद गांव के ही चंपल लाल पुत्र गेंदनलाल, ने चारो बच्चो को पकड़कर नंगा करके पिटाई की और बच्चों के गुम चोटें आई वही पीडित परिवारों ने अमरिया थाने पहुंचकर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी थानाध्यक्ष उदयबीर सिंह द्वारा बच्चों का मेडिकल परिक्षण कराने के बाद आरोपी के बिरुद्ध एफ आई आर दर्ज की है।