अमरिया सिटी कालौनी में प्लाट के नाम पर 11 लाख की ठगी पीडित ने दी तहरीर

अमरिया सिटी कालौनी में प्लाट के नाम पर 11लाख की ठगी पीडित ने डीएम एसपी सहित थाना दिवस पर की शिकायत पीलीभीत, अमरिया कस्वे में स्थित अमरिया सिटी कालौनी में प्लाट देने के नाम पर 11 लाख की ठगी का मामला सामने आया है जिसमें पीडित द्वारा जिलाधिकारी पुलकित खरे पुलिस अधीक्षक व थाना दिवस पहुंचकर कार्यवाही की मांग की है। पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में लिखा है कि अमरिया में आवासीय कालौनी अमरिया सिटी के नाम से है जिसमें भूमि गाटा संख्या 574/1 रक्वा 1.770 हे0 स्थित ग्राम अमरिया में है जिसके भूमि स्वामी वलविंदर कौर पत्नी सरजीत सिह है लेकिन इस कालौनी को सुरेंद्र सिंह,अव्दुल माजिद,व हाफिज जीशान व असगर अली द्वारा फर्जी नक्शे के आधार पर काटा गया है। प्रार्थी द्वारा एक प्लाट ब्लाक बी में 13 नं का लिया गया था और 11 लाख रूपये भूमि स्वामी व प्लाटकर्ताओ के मौजूदगी में दिये थे जिसके लिये स्टांप भी लिखा गया था पैसे देते समय मेरे अजीजुल हसन,अबरार हुसैन,निसार अहमद सूरजपाल आदि लोग उपस्थित थे जिसमे इकरारनामा करने की तिथी एक माह दी गयी थी जब एक माह बाद मेरे पास रजिस्ट्री के पैसे का इंतजाम हूआ तो मैने उक्त सभी प्लाटकर्ताओ व भूमि स्वामी से रजिस्ट्री कराने को कहा लेकिन जब प्लाट का विवरण देखा गया तो मेरा प्लाट किसी और के नाम पर पहले ही बैनामा करा हुआ था इस पर मैने सभी प्लाटकर्ताओ से अपनी समस्या को बताया और पैसा वापस करने को कहा लेकिन कई महीने टालमटौल करने लगे तथा मेरा ज्यादा पीछा करने पर मुझे जानसे मारने की धमकी देने लगे प्रार्थी द्वारा प्रशासन के आला अधिकारियों से उक्त प्लाटकर्ताओ व भूमि स्वामियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गयी है।