जिलाधिकारी व प्रतिनिधियों द्वारा वितरण किये गये अध्यापकों को नियुक्ति पत्र

पीलीभीत  सांसद लोक सभा पीलीभीत के प्रतिनिधि  एम0आर0मलिक, जिलाध्यक्ष  संजीव प्रताप सिंह, सदर विधायक संजय सिंह गंगवार, विधायक बरखेडा  किशन लाल राजपूत एवं  विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान तथा जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र एवं जिला विद्यालय निरीक्षक  संत प्रकाश की उपस्थिति में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 प्रयागराज के माध्यम से जनपद पीलीभीत में चयनित 15 में से 13 अभ्यार्थियों के एल0टी0 वेतनक्रम में सहायक अध्यापक (पुरूष/महिला) पद हेतु नियुक्ति पत्र वितरण किये गये दो अभ्यर्थी अपरिहार्य कारण से उपस्थित नही हो सके।