जिलाधिकारी व शहल विधायक द्वारा किया गया जिम का उद्घाटन October 23, 2020 • No name विधायक सदर एवं जिलाधिकारी द्वारा अत्याधुनिक जिम हाॅल का किया गया उद्घाटन। पीलीभीत विधायक सदर संजय सिंह गंगवार एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा जिला खेल कार्यालय पीलीभीत में निर्मित अत्याधुनिक जिम हाल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह एवं नगर मजिस्टेªट श्री अरूण कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में इकलौता अत्याधुनिक जिम है यह आपके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि अपने जनपद से सभी खेलों के राष्ट्रीय/अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलने चाहिए और अधिक परिश्रम करना है कि ताकि पीलीभीत का नाम रोशन हो सके। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जायेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अवनीश चन्द्र मौर्य, तहसीदार विवेक मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार एवं गणमान्य व्यक्ति श्री अनिल महेन्दु अध्यक्ष जिला बैडमिन्टन संघ सहित अन्य उपस्थित रहे।